Monday, December 28, 2015

हिन्दी - १

नदी में पानी मीठा रहता है
क्योंकि वो देती रहती है।

समुद्र का पानी खारा रहता है
क्योंकि वो लेता रहता है।

नाले का पानी दुर्गन्ध पैदा करता है
क्योंकि वो रुका रहता है..!

अपना जीवन भी वैसा ही है....
देते रहेंगे तो मीठे लगेंगे,
लेते रहेंगे तो खारे लगेंगे,
रुके रहेंगे तो बेचारे लगेंगे..!
"हर रिश्ते में विश्वास रहने दो;
जुबान पर हर वक़्त मिठास रहने दो;
यही तो अंदाज़ है जिंदगी जीने का;
न खुद रहो उदास, न दूसरों को रहने दो...

xxxxxxxxxcx

"परिवर्तन से डरना 
और संघर्ष से कतराना, 
मनुष्य की सबसे बड़ी 
कायरता है !
जीवन का सबसे बड़ा गुरु
वक्त होता है,
क्योंकि जो वक्त सिखाता है 
वो कोई नहीं सीखा सकता !

No comments:

Post a Comment

टिप्पणी गर्नुहोला......